Patrika Special: हाथों की लकीरों से नहीं, विश्वास और दृढ़संकल्प से बनता है भविष्य, यकीन न हो पढ़िए इस दिव्यांग युवक के जीवन की कहानी
टोल प्लाजा के समीप पड़ा है नंगे बदनटूंडला टोल प्लाजा से पहले एक युवक हाईवे किनारे सर्विस रोड पर नंगे बदन पड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई बार इस युवक ने उठने का प्रयास किया लेकिन कमजोर होने के कारण वह उठ भी नहीं पा रहा है। पूछने पर वह कोई जवाब भी नहीं दे पा रहा है। भले ही उसकी उम्र अभी अधिक न हो लेकिन भूख की तड़प ने उसे बेदम कर दिया है।
अनोखी पहल: कैंडल March निकाल सड़क हादसों में मरे लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें वीडियो
डाल देते हैं सामानउसकी दुर्दशा देखकर हर किसी की आंख नम हो जाए। कुछ लोग नंगा बदन देखकर उसके पास कपड़े डाल गए तो कुछ खाने को रख गए लेकिन वह उस भोजन को भी नहीं उठा पा रहा है। राहगीरों का कहना है कि यदि ऐसा एक-दो दिन और रहा तो युवक की मौत भी हो सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस हाईवे से हर रोज अधिकारियों का आवागमन होता है लेकिन इस युवक पर किसी की नजर नहीं पड़ी। ऐसे में भूख और प्यास से युवक की मौत होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।