scriptमहिलाओं के नाम पर करें बिजनेस लोन अप्लाई, आसानी से देगी सरकार | women business loan sanctions easily apply in pm mudra yojana | Patrika News
फाइनेंस

महिलाओं के नाम पर करें बिजनेस लोन अप्लाई, आसानी से देगी सरकार

महिलाओं के नाम पर आसानी से मिलता है लोन
मुद्रा योजना के अन्तर्गत कर सकते हैं अप्लाई

Jun 12, 2020 / 08:20 pm

Pragati Bajpai

pm mudra loan

pm mudra loan

नई दिल्ली: अगर आप बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते लेकिन बैंको के चक्कर लगाने से डरते हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है बल्कि अपने बिजनेस के लिए लोन महिलाओं के नाम पर लें । आप अपनी पत्नी या मां के नाम पर लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो सरकार आपको आसानी से लोन देगी। पीएम मुद्रा लोन योजना (Pm mudra loan yojana) में अगर आप अपने घर की महिला के नाम से आवेदन करते हैं तो आपको आसानी से लोन (PMMY) मिल जाएगा।

वैसे भी सरकार ने कोरोना वायरस राहत के तहत इस स्कीम में शिशु लोन के तहत 1500 करोड़ रूपए के लोन को मंजूरी दी है तो अगर आप भी चाहते हैं तो सिर्प आपको अपना बिजनेस प्लान रेडी रखना है । बाकि इस स्कीम के तहत लोन के लिए कौन सी शर्ते हैं वो आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।–

Pm mudra loan yojana-

MUDRA यानि Micro-Units Development & Refinance Agency । इस स्कीम के तहत माइक्रो यूनिट्स जिसमें संगठन, कंपनी या स्टार्टअप कुछ भी सकता है को आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाता है। सरकार इस स्कीम के तहत ‘Shishu’, ‘Kishore’ and ‘Tarun’ नाम के तीन प्रोडक्ट्स के तहत लोन देती है। इस स्कीम के तहत 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है।

मुद्रा लोन के लिए योग्यता- भारत का नागरिक होने के अलावा भी कुछ योग्यता देखी जाती है जैसे-

Hindi News / Business / Finance / महिलाओं के नाम पर करें बिजनेस लोन अप्लाई, आसानी से देगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो