WHO के महानिदेशक गेब्रेयसस ने भारत की स्थिति ( coronavirus cases in India ) पर जवाब देते हुए कहा कि यह भारत के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है। शुक्रवार को जेनेवा में एक सम्मेलन के दौरान गेब्रेयसस ने आयुष्मान भारत को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताते हुए कहा कि ‘‘निश्चित रूप से कोविड-19 दुनिया के कई देशों के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हमें इसमें अवसरों को भी खोजना होगा। उदाहरण के लिए भारत में यह आयुष्मान भारत योजना को आगे बढ़ाने का अवसर है। इसके बाद उन्होने कहा कि हमें जानकारी है कि भारत की मोदी सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आपको मालूम हो कि मोदी सरकार ( Modi govt ) ने आयुष्मान भारत ( ayushman bharat yojna ) योजना को 2 साल पहले लॉन्च किया था। सरकार का उद्देश्य इस योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को लाना है । फिलहाल इस योजना में करीब 11 करोड़ परिवार शामिल हैं। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए सालाना प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का कवर दिया जा रहा है। इस योजना में शामिल अस्पतालों में लाभार्थियों को सभी तरह की सर्विस कैशलैस और पेपरलैस मिलती हैं। इस योजना में देश के 20,761 सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को शामिल किया गया है।