एडवांस टैक्स ( Advance Tax ) इनकम टैक्स ( income tax ) का वह सिस्टम है जिसमें टैक्स इंस्टॉलमेंट के रूप में लिया जाता है अगर आप समय पर एडवांस टैक्स ( Advance Tax ) जमा करते जाते हैं तो इसका फायदा आपको ही मिलता है। सरकार ने 1 साल में एडवांस टैक्स ( Advance Tax ) जमा करने का कैलेंडर बनाया हुआ है जिस तारीख तक आपको पैसे जमा करने होते हैं।
वित्तीय वर्ष 2020 21 के लिए कैलेंडर –
एडवांस टैक्स देनदारी का 15 परसेंट पहली इंस्टॉलमेंट कि रुपए 15 जून 2020 को दूसरे इंस्टॉलमेंट 15 सितंबर 2020 तक जमा हो जाना चाहिए इस तारीख तक 45% टैक्स आप जमा कर दें । वहीं तीसरी इंस्टॉलमेंट आपको 15 दिसंबर 2020 को देनी होगी और तब तक एडवांस टैक्स का टोटल 75% जमा हो जाना चाहिए । तो वहीं आखिरी इंस्टॉलमेंट 15 मार्च 2021 को देनी होगी और उस तारीख तक आप 100% टैक्स जमा कर चुके होंगे ।
एडवांस टैक्स जमा करने के फायदे –
एडवांस टैक्स देने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एक साथ टैक्स का बोझ नहीं पड़ता अब टुकड़े-टुकड़े में टैक्स जमा करते रहते हैं और यह आपको पता नहीं चलता लेकिन कई बार जब आप मार्च में आईटीआर फाइल ( ITR ) करते समय टैक्स जमा करते हैं तो इतना बड़ा अमाउंट जमा करने में दिक्कत आना स्वाभाविक होता है ऐसे में आपकी रूटीन के खर्चे भी प्रभावित होते । वहीं अगर कभी भी आप टैक्स जमा करने से चूक जाते हैं तो आपको 18 परसेंट का ब्याज ( Interest rate ) भी देना पड़ता है वहीं टाइम पर जमा करने से आपको टैक्स पर ब्याज नहीं देना पड़ता यानी आप पर किसी भी तरह का एक्स्ट्रा बोझ नहीं पड़ता है।