यह भी पढ़ेंः- भारत की हार से सट्टा बाजार में डूब गए 100 करोड़ रुपए, जानिए किसका हुआ कितना नुकसान
बेहद क्रूशियल समय पर हुए थे रनआउट
महेंद्र सिंह धोनी जब क्रीज पर थे तो टीम इंडिया को 2 ओवर यानी 12 गेंदों पर 31 रन बनाने थे। पूरा प्रेशर और जिम्मेदारी धोनी पर ही थी। फग्र्यूसन के ओवर को वो बड़े ओवर में तब्दील करना चाहते थे। ताकि आखिरी ओवर में नीशम की गेंदबाजी पर वो आसानी से टीम इंडिया को जिता सके। लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने फग्र्यूसन की मिड बाउंसर को लेग साइड पर खेला और दो रन लेने के चक्कर में मार्टिन गप्टिल के सीधे थ्रो से रनआउट हो गए। यही रनआउट भारत को काफी भरा पड़ा। धोनी 50 रन बनाकर पैवेलियन की राह हो लिए।
यह भी पढ़ेंः- विश्व कप का खिताब जीतने का विराट सपना टूटा, हार के साथ गम में डूबा पूरा देश…
14 करोड़ रुपए का रनआउट कैसे
धोनी के इस रनआउट की कीमत 14 करोड़ रुपए कैसे है, आइए आपको भी बताते हैं। वास्तव में अगर टीम इंडिया मैच जीतकर फाइनल मैच खेलती और हार भी जाती तो रनरअप के तौर पर टीम को 20 लाख डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिलते। अगर टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीत जाती तो उसे 4,000,000 डॉलर यानी 27.36 करोड़ रुपए मिलते। ऐसे में धोनी का रनआउट टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान कराकर गया है।
इतनी रकम से करना होगा संतोष
अब जब टीम इंडिया सेमी फाइनल मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो आप सोच रहे होंगे कि क्या टीम इंडिया को प्राइज मनी मिलेगी या नहीं? जरूर मिलेगी। आईसीसी के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाली टीम को भी प्राइज मनी दी जाती है। इस बार सेमी फाइनल हारने वाली टीमों के लिए प्राइज मनी 8 लाख डॉलर यानी करीब 5,47,32,200 रुपए रखा गया है। यानी टीम इंडिया को अब इतने रुपयों से ही संतोष करना होगा।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.