scriptबच्चों के सुखी भविष्य के लिए इन योजनाओं में करें निवेश, नहीं होगी पैसों की कमी | sukanya samridhhi yojana to ppf best options to invest for children | Patrika News
फाइनेंस

बच्चों के सुखी भविष्य के लिए इन योजनाओं में करें निवेश, नहीं होगी पैसों की कमी

CORONAVIRUS Pandemic ने समझाई निवेश की महत्ता
बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी है निवेश
Sukanya Samriddhi yojana में निवेश कर ( Invest IN Sukanya Samriddhi yojana ) आप टैक्स में छूट ( tax rebate ) भी पा सकते हैं
कम लोग जानते हैं बच्चों के पीपीएफ ( Public Provident Fund ) के बारे में

Jul 13, 2020 / 03:30 pm

Pragati Bajpai

child investment options

child investment options

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ( Coronavirus Pandemic ) ने सभी को बचत और निवेश की महत्ता को अच्छी तरह से समझा दिया है । यही वजह है कि सभी फिलहाल नौकरी के साथ-साथ आय के अन्य स्रोत भी तलाश कर रहे हैं। अब हर कोई नया बिजनेस तो शुरू कर नहीं सकता ऐसे में आप अपनी बचत के हिसाब से बेहतर निवेश के ऑप्शन जरूर देख सकते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे है और आपको खुद से ज्यादा परवाह अपने बच्चों के भविष्य की है तो आपको आज हम कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताते हैं जिनमें आप बच्चे के नाम पर निवेश कर उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

शतावरी की खेती में है जबरदस्त कमाई, 50 हजार की लागत से होगा लाखों का मुनाफा

सुकन्या समृद्धि योजना- सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Scheme ) बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाली ऐसी ही योजना है । अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही ये योजना बेहद पॉपुलर है। 10 साल से कम उम्र की बेटी के माता-पिता इस योजना में निवेश कर सकते हैं । Sukanya Samriddhi yojana में निवेश कर ( Invest IN Sukanya Samriddhi yojana ) आप टैक्स में छूट ( tax rebate ) भी पा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना कम से कम 250 रुपए जमा किया जा सकता है. योजना के तहत सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किया जाता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund )- सरकार की सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक है PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट। इस स्कीम में निवेश करके न सिर्फ आप अपनी इनकम पर प्रॉफिट कमाते हैं बल्कि आपको इनकम टैक्स में भी छूट भी मिलती है । इसके अलावा लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट होने की वजह से इसकी मैच्योरिटी और प्रॉफिट दोनों पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस अकाउंट को आप अपने बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं। बच्चे के नाम से खोले गए अकाउंट पर लोन और आंशिक निकासी की भी सुविधा है । इसके अलावा एक खास बात ये भी है कि इस अकाउंट को 18 साल के बाद आपका बच्चा खुद मैनेज कर सकता है। अगर आपके दो बच्चे हैं तो अलग-अलग पीपीएफ खाता खोलकर 3 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। 15 साल के बाद आप खाते से पूरी रकम एक साथ निकाल सकते हैं

Hindi News / Business / Finance / बच्चों के सुखी भविष्य के लिए इन योजनाओं में करें निवेश, नहीं होगी पैसों की कमी

ट्रेंडिंग वीडियो