टैक्स पर बचत के लिए 6 उपाय
टैक्स पर बचत के लिए 6 उपाय हैं जिन्हें अपनाकर टेक्स बचाया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन 6 टैक्स सेविंग उपायों पर।
1. PPF
पीपीएफ यानि की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)। सरकार की इस स्कीम में इंवेस्ट करके टैक्स में छूट मिलती है। पीपीएफ के तहत इंवेस्ट की गई राशि, उस पर मिला इंट्रेस्ट और साथ ही उस राशि के मैच्योर होने पर उसे निकालना, ये सभी टैक्स फ्री होता है।
यूरोपीय स्टॉक मार्केट्स हुए धड़ाम! बैंकों पर फिर बढ़ा प्रेशर
2. Health Insuranceहेल्थ इंश्योरेंस यानि की स्वास्थ्य बीमा भी सरकार की एक स्कीम है जो मेडिकल में काफी काम की होती है। हेल्थ इंश्योरेंस कराने पर भी टैक्स में छूट मिलती है।
3. Tax Saving FD
टैक्स सेविंग एफडी यानि की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉज़िट (Tax Saving Fixed Deposit) भी सरकार की एक इंवेस्टमेंट स्कीम है। इस स्कीम में इंवेस्ट करके भी टैक्स में छूट मिलती है।
4. Mutual Fund ELSS Scheme
म्यूचुअल फंड की ईएलएसएस स्कीम भी इंवेस्टमेंट के लिहाज से एक अच्छी स्कीम है। साथ ही इससे टैक्स में छूट भी मिलती है। हालांकि इस स्कीम पर रिटर्न मार्केट में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। ऐसे में रिस्क बनी रहती है।
5. National Pension Scheme
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) भी टैक्स में छूट पाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
6. Home Loan
होम लोन यानि की घर खरीदने के लिए लिया जाने वाला ऋण। कई लोग घर खरीदने के लिए होम लोन का ऑप्शन चुनते हैं। होम लोन पर टैक्स में भी छूट मिलती है।