scriptNirmala Sitharaman ने कहा, सभी बैंक 15 सितंबर तक तैयार करें Loan Restructuring Plan | Sitharaman said bank should prepare loan restructuring plan by sept 15 | Patrika News
फाइनेंस

Nirmala Sitharaman ने कहा, सभी बैंक 15 सितंबर तक तैयार करें Loan Restructuring Plan

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए Finance Minister ने देश के बैंक प्रमुखों के साथ की थी बैठक
बैंकों को दिया गया है निर्देश, Resolution Plan को 15 सितंबर तक रोल आउट करें

Sep 04, 2020 / 10:07 am

Saurabh Sharma

Finance Minister Nirmala Sitharaman

Sitharaman said bank should prepare loan restructuring plan by sept 15

नई दिल्ली। कर्ज में डूबे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने बैंकों से साफ कर दिया है कि जल्द से जल्द लोन रीस्ट्रक्चरिंग प्लान ( Loan Restructuring Plan ) तैयार 15 सितंबर तक रोल आउट करे। ताकि लोगों को राहत मिल सके। गुरुवार को देर शाम तक चली बैठक में सीतारणम ने कहा कि लोन रीस्ट्रक्चरिंग का फ्रेमवर्क 6 सितंबर तक तैयार हो जाएगा। उसके बाद किसी तरह की देर नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पिछले महीने ही कॉरपोरेट और रिटेल लोन को लेकर बैंकों को वन-टाइम लोन रीस्ट्रक्चरिंग की परमीशन दी थी।

यह भी पढ़ेंः- Punjab And Sind Bank के साथ इन दो और बैंकों का सबसे पहले हो सकता है निजीकरण

15 सितंबर तक प्लान करें रोल आउट
कोरोना वायरस की वजह से देश में पैदा हुए आर्थिक संकट और कारोबार को एक बार फिर से जीवित करने के लिए लोन रीस्ट्रक्चरिंग स्कीम लागू किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने बैंकों को आदेश दिया है कि वो रिजॉल्युशन प्लान को 15 सितंबर तक रोल आउट करें। निर्मला सीतारमण की ओर से बैंकों को यह भी कहा कि लोन रिपेमेंट पर मोरेटोरियम खत्म होने के बाद भी जरूरत पडऩे पर उधार लेने वालों को सपोर्ट करें। महामारी के बीच इससे बैंकों के क्रेडिट एसेसमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः- Vodafone Idea में इस कंपनी के साथ मिलकर बड़ा निवेश कर सकती है Amazon

अप्रूवल पॉलिसी पर दिया जोर
वित्त मंत्रालय की ओर से दिए गए बयान के अनुसार बैंकों से बातचीत में वित्त मंत्री ने रिजॉल्युशन के लिए बोर्ड अप्रुवल पॉलिसी पर विशेष फोकस किया है।इसके अलावा जो लोग योग्य हैं और जिन्हें जरुरत है उनकी पहचान कर मदद करने की बात पर भी जोर देकर कहा गया है। बैठक में मौजूदा स्थिति को भांपते हुए बैंकों से शीघ्र रिजॉल्युशन प्लान लागू करने की बात कही गई है ताकि बिजनेस को फिर से पटरी पर लाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः- लोन रीस्ट्रकचरिंग को लेकर बैंकों और एनबीएफसी के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बैंकों की ओर दिया गया आश्वासन
वित्त मंत्रालय के अनुसार बैंकों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वो जल्द से जल्द रिजॉल्युशन प्लान तैयार करेंगे। बैंकों की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से योग्य की पहचान और उनके साथ संपर्क करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ताकि वो अपने काम को दोबारा से शुरू कर सकें। आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि कोविड-19 संबंधित स्ट्रेस्ड अकांउट्स के लिए रिजॉल्युशन फ्रेमवर्क को 6 सितंबर तक तैयार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Business / Finance / Nirmala Sitharaman ने कहा, सभी बैंक 15 सितंबर तक तैयार करें Loan Restructuring Plan

ट्रेंडिंग वीडियो