scriptदेश की सभी कंपनियों को मिल सकती है 25% कॉर्पोरेट टैक्स की सौगात, वित्त मंत्री ने दिए संकेत | Sitharaman promises to reduce corporate tax to 25% for all companies | Patrika News
फाइनेंस

देश की सभी कंपनियों को मिल सकती है 25% कॉर्पोरेट टैक्स की सौगात, वित्त मंत्री ने दिए संकेत

देश की सभी कॉरपोरेट कंपनियों को सरकार जल्द राहत दे सकती है।
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( nirmala sithsraman ) ने दी जानकारी

Jul 24, 2019 / 02:50 pm

Shivani Sharma

nirmala

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बजट ( union budget ) में घोषणा करते हुए बताया कि सरकार जल्द ही सभी कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स ( corporate tax ) घटाकर 25 फीसदी कर देगी। इसी घोषणा को लेकर निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में वित्त विधेयक पेश किया था। 5 जुलाई को बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए बताया था कि 400 करोड़ रुपये तक की आमदनी वाली कंपनियों को टैक्स में फायदा मिलेगा।


राज्यसभा में निर्मला सीतारण ने दी जानकारी

वित्त मंत्री ने राज्यसभा में मंगलवार को वित्त विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि इस समय भारत में 99.3 फीसदी कंपनियों का कॉरपोरेट टैक्स हम घटा चुके हैं और आने वाले समय में बकाया कंपनियों का टैक्स भी जल्द से जल्द घटा दिया जाएगा। इस समय भारत में कुछ ही कंपनियां ऐसी हैं जो 25 फीसदी से ज्यादा टैक्स का भुगतान कर रही हैं। हम जल्द ही इन सभी कंपनियों को भी इस दायरे में लाएंगे।


ये भी पढ़ें: फॉर्च्यून 500 सूची में शामिल हुईं कई भारतीय कंपनियां, मुकेश अंबानी की RIL ने IOC को छोड़ा पीछे


जल्द कम होंगी टैक्स की दरें

कॉरपोरेट जगत के लिए काफी अच्छी खबर है कि सरकार बकाया कंपनियों पर भी जल्द ही टैक्स की दर को कम कर देगी। फिलहाल इस समय देश की कुछ बड़ी कंपनियों को इस छूट से बाहर रखा है। जल्द ही इन कंपनियों को भी इस दायरे में लाया जाएगा।


देश की बड़ी कंपनियों को मिलेगा फायदा

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि 400 करोड़ रुपए तक की सालाना कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स को 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा, जिसका सीधा फायदा देश की बड़ी कंपनियों को मिलेगा। निर्मला ने बजट में कहा था, ‘जहां तक कॉर्पोरेट टैक्स का सवाल है, हम इसमें सिलसिलेवार कटौती जारी रखेंगे। अभी 250 करोड़ तक की आमदनी वाली कंपनियों पर 25 फीसदी का टैक्स लगता है। मैं इसके दायरे में 400 करोड़ रुपये तक की आमदनी वाली कंपनियों को लाने का प्रस्ताव पेश कर रही हूं।’


ये भी पढ़ें: सऊदी अरामको और RIL की बीच में अटकी डील, वैल्युएशन के कारण आई रुकावट


नए भारत का होगा निर्माण

वित्त मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार को देश की सेवा करने का मौका दिया है, जिसको हम बखूबी निभाएंगे। हम नया भारत बनान चाहते हैं, जिसको लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस हो। उन्होंने कहा था कि हम संसाधनों के बंटवारे का तरीका बदलकर समाज में समानता बढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ ही देश को डिजिटल भी बनाना चाहते हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Finance / देश की सभी कंपनियों को मिल सकती है 25% कॉर्पोरेट टैक्स की सौगात, वित्त मंत्री ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो