बैंक की ओर से मिलेगा होम लोन
आपको बता दें कि अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नीलामी में प्रापर्टी खरीदते हैं तो बैंक की ओर से आपको होम लोन की सुविधा भी दी जाएगी। अगर आप भी इस प्रपर्टी को खरीदना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रक्रिया को आप कुछ ही चरणों में पूरा कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन- 1. आपको सबसे पहले वेबसाइट www.bankeauctions.com पर जाना होगा। 2. इस बेवसाइट पर जाने के बाद यहां आपको Registration पर क्लिक करना होगा।
ये भी पढ़ें:
प्रापर्टी की नीलामी से बैंक करेगा वसूली
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक अपने ई-नीलामी में उऩ संपत्तियों की नीलामी करेगा जिनका पैसा डूब गया है। बता दें कि ये सभी प्रापर्टी डिफॉल्टर्स की हैं यानी ये डिफॉल्टर्स बैंक का लोन नहीं चुका पाए हैं। इसलिए बैंक इनकी प्रॉपर्टी को नीलाम करके अपनी बकाया राशि वसूलना चाहता है। प्रॉपर्टी की नीलामी से मिली रकम से एसबीआई अपने लोन अमाउंट को पूरा करेगा।
इन नंबर पर भी कर सकते हैं आप संपर्क
अगर आप भी एसबीआई ( SBI ) की इस ई-नीलामी में भार लेना चाहते हैं तो आप 91-124-4302020/21/22/23 इस नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप +91- 7291981124/1125/1126 इस नंबर की मदद लेकर भी अफना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या इस नीलामी से संबधित किसी भी समस्या का हल पा सकते हैं। इन नंबरों पर आप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईमेल आईडी support@bankeauctions.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.