ये स्कीम बहुत हद तक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की तरह होती है लेकिन इसमें आपको पैसा जमा करने की छूट मिलती है यानि कि आप अपनी बचत के हिसाब से से इसमें पैसा जमा कर सकते हैं। अगर आप 1 से ज्यादा महीनों की रकम जमा करना चाहते हैं तो इस स्कीम में आपको इस तरह की सहूलियत मिल जाती है। यानि कि इनवेस्टमेंट इंस्टालमेंट आप अपने हिसाब से तय करते हैं । चलिए अब आपको इस स्कीम के बारे में कुछ बातें विस्तार से बताते हैं ।
प्रीमैच्योर क्लोजिंग की है सुविधा- फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में प्रीमैच्योर क्लोजिंग की सुविधा है। लेकिन बदले में आपका ब्याज कम हो जाता है । 5 लाख तक के डिपॉजिट के मामलों में ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती हो जाएगी। वहीं 5 लाख रुपये से अधिक के डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 1 फीसदी कम हो जाती है।