यह भी पढ़ेंः- RBI MPC Meet: Reserve Bank ने Repo Rate में नहीं किया बदलाव, अभी करना होगा इंतजार
आमदनी बढ़ाने को हो रहा है इस्तेमाल
कोरोना वायरस के दौर में जब लोगों की नौकरियां चली गई हैैं, बिजनेस में आर्थिक नुकसान हो रहा है, ऐसे में गोल्ड लोन का काफी इस्तेमाल हो रहा है। जानकारों की मानें तो गोल्ड आमदनी और कमाई का बड़ा और सुरक्षित जरिया है। खास बात तो ये है कि अगर आय कम होने के कारण बॉरोअर्स की रिस्क प्रोफाइल चाराब होती है तो लेंडर्स पर इसका कोई असर नहीं होता है। दूसरी ओर लोन लेने वाले को छोटी अवधि के लिए अपनी जरुरत को पूरा करने का सबसे आसान ऑप्शन हैै।
यह भी पढ़ेंः- Vivo के IPL 2020 से हटने से BCCI से लेकर Broadcaster तक किसे कितना फायदा और नुकसान
आखिर कितना चुकाना होता है ब्याज
जानकारी के अनुसार पर्सनल लोन के मुकाबले गोल्ड की ब्याज दर कम होती है। वहीं गोल्ड लोन मिलने में समय भी कम लगता है। फिलहाल पर्सनल लोन जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर के बेसिस पर 10 से 15 फीसदी के बीच ब्याज दर मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8 से 12 फीसदी के बीच रखी गई हैं। प्रत्येक बैंक में अलग-अलग ब्याज दरें हैं।
यह भी पढ़ेंः- Vivo के Exit के बाद Byjus या Coca-Cola हो सकते हैं IPL 2020 के Main Sponsor
गोल्ड लोन में सिबिल स्कोर का महत्व
पर्सनल लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यदा होना जरूरी है, कई तो 800 अंक भी मांगते हैं। लेकिन गोल्ड लोन में ऐसा कतई नहीं है। गोल्ड लोन में सिबिल स्कोर हिस्ट्री का ज्यादा महत्व नहीं है। लेकिन अगर क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, तो आप सस्ती दरों पर गोल्ड लोन पा सकते हैं। गोल्ड लोन पर ना तो किसी सर्टिफिकेट की जरुरत होती है ना ही गारंटी की। खास बात तो ये है गोल्ड लोन समय से पहले चुकाने पर प्री पेमेंट पेनाल्टी भी नहीं देनी पड़ती।