आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सरकार ने इस स्कीम का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत शहरी क्षेत्रों में गरीबों और मजदूरों को उनके कार्यक्षेत्रों के आस-पास कम बजट में रहने के लिए घर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे उनका आने-जाने में खर्च होने वाला किराया बचेगा। लोगों को कम किराए में घर मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार की फंडिंग से तैयार किए गए खाली आवासीय परिसरों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। इनके लिए 25 साल का कंसेशन अग्रीमेंट भी तैयार किया जाएगा।
रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्सेज स्कीम में गरीबों को किराए के घर में रहने के दौरान बिजली-पानी समेत अन्य मूलभूत जरूरतों के लिए दिक्कत न हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। तभी सरकार की ओर से 24 घंटे पानी की सुविधा दिए जाने, सीवर, सैनिटेशन, रोड और अन्य कार्यों को दुरुस्त किया जा रहा है। इससे करीब 3.5 लाख मजदूरों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत आप देश के किसी भी कोने में रहकर उस राज्य में राशन ले सकते हैं। कोरोना काल में इस स्कीम को गरीब कल्याण योजना से जोड़ा गया है। इसलिए 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को नवंबर तक फ्री में अनाज मिल सकेगा।