scriptRTGS का यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, अब से सुबह 7 बजे से उपलब्ध होगी यह खास सुविधा | rbi will increase rtgs timing from 26 aug 2019 | Patrika News
फाइनेंस

RTGS का यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, अब से सुबह 7 बजे से उपलब्ध होगी यह खास सुविधा

RBI ने RTGS का समय बढ़ा दिया है
अब आप सुबह 7 बजे से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं

Aug 22, 2019 / 11:07 am

Shivani Sharma

rbi

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई ने एक बार फिर रियल टाइम ग्रॉस सेलटमेंट यानी आरटीजीएस का समय बढ़ा दिया है। पहले RTGS से पैसा ट्रांसफर करने का समय सुबह 8 बजे से शुरू होता है, लेकिन अब आरबीआई ने इस समय को एक घंटा पहले शुरू करने का निर्णय लिया है। यानी अब आप सुबह 7 बजे से इस सर्विस का फायदा ले सकेंगे। नई सर्विस 26 अगस्त 2019 से शुरू हो जाएगी।


RTGS से तुरंत ट्रांसफर होता है पैसा

आपको बता दें कि RTGS ट्रांजेक्शन में जनता इंटरनेट के जरिए पैसों का लेन-देन करती है। इस सुविधा में जब आप ट्रांजेक्शन करते हैं तो दूसरे अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है, जिसके कारण बैंक की यह सर्विस भी बंद रहती है। वहीं, रविवार को भी आप इस सर्विस का यूज नहीं कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें: एसबीआई खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिना ATM निकालें कैश


सुबह 7 बजे से ले सकते हैं फायदा

आरटीजीएस के जरिए आप 2 लाख रुपए या उससे ज्यादा की राशि किसी के भी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन आप आरबीआई की ओर से जारि किया गया निश्चित समय में ही लेनदेन कर सकते हैं। फिलहाल अब इस सर्विस का फायदा आप सुबह 7 बजे से ले सकते हैं।


केंद्रीय बैंक ने दी जानकारी

केंद्रीय बैंक ने इसमें कहा,’आरटीजीएस प्रणाली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आरटीजीएस परिचालन के लिए समय अवधि बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत ग्राहकों और बैंकों के लिए यह सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी।’


ये भी पढ़ें: Xiaomi को भरोसा, भारत में आर्थिक मंदी के बाद स्मार्टफोन्स की बिक्री में नहीं आयेगी सुस्ती


डेढ़ घंटे का हुआ विस्तार

आरटीजीएस का रखरखाव करने वाले रिजर्व बैंक ने हाल में आरटीजीएस ट्रांसफर की टाइमिंग में डेढ़ घंटे तक का विस्तार भी किया है। सरकार की ओर से जारी किया गया नया नियम जल्द ही लागू हो जाएगा। आरबीआई की इस सुविधा से आम जनता को पैसे का लेन-देन करने में काफी सुविधा मिली है।


एनईएफटी के जरिए 24 घंटे करें फंड ट्रांसफर

यह व्यवस्था 26 अगस्त से लागू होगी। इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने डिजिटल लेनदेन बढ़ाने के लिए इस साल दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए 24 घंटे फंड ट्रांसफर करने की अनुमति देने का फैसला किया था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Finance / RTGS का यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, अब से सुबह 7 बजे से उपलब्ध होगी यह खास सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो