यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल की कीमत में 14 और डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर के दाम
आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक बैंकों ( विदेशी बैंकों समेत ) के पास वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 40.31 लाख करोड़ रुपए जमा थे, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 के 36.55 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। भारतीय बैंकों में बचत जमा 2017-18 में 35.99 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि विदेशी बैंकों में इसी अवधि में यह 55,896 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ेंः- इस भारतीय ने उबर में खोजा आपकी जेब ,खाली करने वाला वायरस, मिला 4.6 लाख रुपए का इनाम
चालू वित्त वर्ष की जून में खत्म होने वाली पहली तिमाही में सरकारी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ (कर्ज वृद्धि दर) 8.7 फीसदी रहा, जबकि सकल जमा की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रही। इस महीने के शुरू में जारी वाणिज्यिक बैंकों के जमा और क्रेडिट के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, विदेशी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ 5.4 फीसदी रहा और सकल जमा वृद्धि दर 19.3 फीसदी रही।