नए नोट पर होंगे शक्तिकांतत दास के हस्ताक्षर
आरबीआई ( rbi ) के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस नए नोट के जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। सरकार पुराने नोटों को चलन से बाहर नहीं करेगी। नए नोट में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे और इस पर एलोरा की गुफा का चित्र भी शामिल रहेगा।
ये भी पढ़ें: 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ाईं
सामने से देखने में ऐसा होगा नया नोट
आरबीआई द्वारा पेश किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 20 रुपए के इस नए नोट के आगे के हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र बना हुआ है और नोट पर उसका मूल्य हिंदी और अंग्रेजी में लिखा हुआ होगा। वहीं, अगर सुरक्षा पट्टी की बात करें तो उस पर RBI और भारत लिखा हुआ होगा। इसके अलावा इस पर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर भी होंगे और आरबीआई का प्रतीक चिन्ह महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिनी तरफ होगा और नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ होगा।
हल्के पीले रंग का होगा नोट
साइज में यह नोट 63मिमी चौड़ा और 129 मिमी लंबा होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए एलोरा की गुफाओं का चित्रण किया गया है। देखने में यह नोट हल्के पीले रंग का होगा। नोट पर बायीं तरफ वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी होगी। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार 26 अप्रैल को नए नोट की अधिसूचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे।