– आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा
– अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा
– रिटायर होने के बाद 60 साल की उम्र से आपको हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.
– इस लिंक https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Scheme_Details.pdf पर क्लिक कर मिलेगी सारी जानकारी।
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maan Dhan Yojana) केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maan Dhan Yojana) शुरू की है। घर के काम करने वाली मेड, ड्राइवर, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत ऐसे लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन मिलेगी। साथ ही पेंशन ( (PM Shram Yogi Maan Dhan Yojana) पाने के दौरान यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की 50 फीसदी धनराशि उसके जीवनसाथी को पेंशन के रूप में दी जाएगी।
– इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी, यानी आपको सालाना 36 हजार रुपए मिलेंगे।
– श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार इस स्कीम के जरिए अबतक करीब 43.7 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
– केवल उन्हीं लोगों को इसका फायदा मिल सकता है जिनकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से कम है।
पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mann Dhan) पिछले साल 2019 में प्रधानमंत्री ने किसान मानधन योजना (PM Kisan Mann Dhan) लॉन्च किया था। इसमें किसानों को पेंशन देन का इंतजाम किया है। पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mann Dhan) के तहत 18 से 40 की उम्र के बीच का कोई भी किसान भाग ले सकता है। उसे 60 की उम्र तक आंशिक रूप से योगदान करना होता है।
– यह योगदान 55 रुपये महीने से 200 रुपये महीने के बीच है।
– इस योगददान पर 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी।
– अबतक इस स्कीम से करीब 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojna) पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लॉन्च की गई प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojna) को लेकर छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के बीच बेहद कम उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर, 2019 में झारखंड में ही इस योजना को लॉन्च किया था।
– यह मुख्य रूप से छोटे कारोबारियों के लिए एक पेंशन योजना है।
– यह एक तरह से छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की पहल है, जिसके तहत उन्हें 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए मंथली पेंशन मिलेगी।