दरअसल सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) खाते या PPF खाते में वित्तीय वर्ष में निर्धारित न्यूनतम राशि जमा नहीं की है तो वे भी बिना पेनाल्टी के साथ जमा कर सकते हैं। ऐसा न करने पर उनका खाता सस्पेंड भी हो सकता है। जो काफी बड़ा नुकसान होगा।
इसके अलावा इस स्कीम में न्यूनतम पैसा डालने के बाद आप वित्तीय वर्ष 2019-20 या वित्तीय वर्ष 2020-21 में इनकम टैक्स की धारा 80C अंतर्गत तय सीमा में छूट का लाभ भी के सकते हैं।
न्यूनतम राशि न होने पर देना पड़ता है जुर्माना- पीपीएफ ( PROVIDENT FUND ) में न्यूनतम 500 रुपए और सुकन्या में न्यूनतम 250 रुपए जमा करने आवश्यक हैं, नहीं तो अगले वित्तीय वर्ष में 50 रुपए पेनल्टी भरनी पड़ती है।
हमारे देश में इस योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) को बेहद पापुलैरिटी मिली है। खास तौर पर ऐसे घरों में जहां लड़कियां है क्योंकि अगर आप 15 साल तक लगातार इस अकाउंट में 1.5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपकी बच्ची के 21 साल के होने पर 8.7 फीसदी की रेट से ब्याज मिलने पर ये मैच्योरिटी अमाउंट 73 लाख रूप तक होगा। ( इसके लिए आपको कम से कम बच्ची के 3 साल के होने पर ही निवेश की शुरूआत करनी होगी । )