अगर आप टाइम डिपॉजिट में 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो उस पर आपको करीब 2.25 लाख रुपए का मुनाफा होगा। इसमें आपको 7.7 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग की दर से ब्याज मिलेगा। ऐसे में मेच्योरिटी पर यह अमाउंट बढ़कर 7,24,517 रुपए। होगा। वहीं अगर आप इस योजना को 3 साल के लिए लेते हैं तो मेच्योरिटी अमाउंट 6.10 लाख होगा और 2 साल की जमा पर 5,71,381 रुपए, जबकि 1 साल की जमा पर मेच्योरिटी अमाउंट 5,34,500 रुपए मिलेंगे।
—डाकघर की इस स्कीम में आपको 100 फीसदी निवेश पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है।
— टाइम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपए से खोला जा सकता है। इसमें अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
—ये अकाउंट सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह से खुलवा सकते हैं। अगर माइनर के नाम से अकाउंट खुलवााना है तो अभिभावक इसमें बतौर गार्जियन शामिल हो सकते हैं।
—टाइम डिपॉजिट में निवेशक को इमरजेंसी में अपना फंड मेच्योरिटी से पहले वापस लेने की सुविधा मिलती है। हालांकि इसके लिए अकाउंट में पहला डिपॉजिट किए हुए 6 माह पूरे होने चाहिए।
—स्कीम में 5 साल के लिए किए गए निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत छूट भी मिलती है।