नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर, सरकार दे रही है PF ब्याज की पहली किस्त, चेक करें अपना अकाउंट
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के फायदे
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना की मेच्योरिटी 5 साल की होती है। खास बात है कि कुछ शर्तों के साथ आप 1 साल की परिपक्वता अवधि के बाद खाते की राशि को निकाल सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ब्याज दर सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में निर्धारित की जाती हैं। इसमें आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते है। इस योजना में इस समय 6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है। इस योजना में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट भी पा सकते हैं।
कितना कर सकते हैं निवेश
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट अभी 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये के मूल्य में उपलब्ध है। अलग अलग वैल्यू के कितने भी सर्टिफिकेट खरीदकर एनएससी में निवेश किया जा सकता है। इसमें मिनिमम 100 रुपये का निवेश शुरू किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Post Office Time Deposit : बैंक FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज, 5 लाख निवेश पर मिलेंगे 7.25 लाख
5 साल में मिलेंगे 21 लाख रुपये
उदाहरण के तौर पर यदि आप शुरुआत में 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको ब्याज दर 6.8 के हिसाब से 5 साल बाद 20.85 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इसमें आपका निवेश 15 लाख होगा, लेकिन ब्याज के रूप में करीब 6 लाख रुपये का फायदा होगा। आप चाहें तो इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं।