scriptPOMIS: Post Office से पति-पत्नी कैसे कमा सकते हैं 59,400 रुपये? समझिए पूरी स्कीम | post-office-monthly-income-scheme know how husband wife earn 59400 rs | Patrika News
फाइनेंस

POMIS: Post Office से पति-पत्नी कैसे कमा सकते हैं 59,400 रुपये? समझिए पूरी स्कीम

-Post Office Monthly Income Scheme: छोटी छोटी बचत ही संकट के समय बड़े काम आती है। -इसलिए बचत करना बेहद जरूरी है।-इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। -सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स ( Post Office Scheme ) में आपको अच्छे रिटर्न के साथ ही पैसे की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। -पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) आपके लिए कमाई का जरिया बन सकती है।

Sep 10, 2020 / 01:44 pm

Naveen

नई दिल्ली।
Post Office Monthly Income Scheme: छोटी छोटी बचत ही संकट के समय बड़े काम आती है। इसलिए बचत करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स ( Post Office Scheme ) में आपको अच्छे रिटर्न के साथ ही पैसे की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) आपके लिए कमाई का जरिया बन सकती है। इस योजना में आप हर महीने अच्छी खासी इनकम जोड़ सकते हैं। अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको डबल फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

PNB बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Home Loan और Car Loan हुए सस्ते

न्यूनतम एक हजार का निवेश ( Best Investment Plan )
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट खुलवा सकते हैं। सिंगल अकाउंट में आप न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। ज्वाइंट अकाउंट में आप दो से अधिक व्यक्ति भी खाता खुलवा सकते हैं। मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम सभी में बराबर बांट दी जाती है।

कितना मिलेगा ब्याज ?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश पर 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें आपका कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है। इसलिए इसे हर महीने के हिसाब से 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है।

कैसे होगी 59,400 की कमाई
उदाहरण के तौर पर अगर पति-पत्नी इस स्कीम में 9 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 9 लाख की जमा पर 6.6 फीसदी ब्याज दर से सालाना रिटर्न 59,400 रुपये होगा। इसे अगर 12 हिस्सें में बांट दिया जाए तो यह मंथली 4950 रुपये होगा।

Post Office खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा सरकारी सब्सिडी का लाभ

कैसे करें आवेदन
यह योजना इंडिया पोस्ट ( India Post ) की विभिन्न शाखाओं में उपलब्ध है। इस योजना में आप सिंगल के अलावा ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के लिए आवेदन करना होगा।

Hindi News / Business / Finance / POMIS: Post Office से पति-पत्नी कैसे कमा सकते हैं 59,400 रुपये? समझिए पूरी स्कीम

ट्रेंडिंग वीडियो