scriptPNB कस्टमर्स सावधान! परेशानी से बचने के लिए अकाउंट में कैश जमा कराने के बाद करें यह काम | PNB asks customers to get system generated slip after cash deposit | Patrika News
फाइनेंस

PNB कस्टमर्स सावधान! परेशानी से बचने के लिए अकाउंट में कैश जमा कराने के बाद करें यह काम

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स को एक ज़रूरी सलाह दी है। क्या है यह सलाह? आइए जानते हैं।

Dec 16, 2022 / 03:30 pm

Tanay Mishra

pnb.jpg

PNB

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank – PNB) भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक है। दूसरे बैंकों की तरह ही पीएनबी भी अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर अलग-अलग सर्विसेज़ उपलब्ध कराता रहता है। ये सर्विसेज़ बैंक की प्रणाली के आसानी से चलने के साथ ही ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए भी ज़रूरी होती हैं। हाल ही में पीएनबी ने अपने कस्टमर्स को एक ज़रूरी काम करने की सलाह दी है, जिससे कस्टमर्स को बैंकिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।


क्या है पीएनबी की अपने कस्टमर्स के लिए सलाह?

पीएनबी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपने कस्टमर्स को एक ज़रूरी काम करने की जानकारी दी। पीएनबी ने अपने कस्टमर्स को कॅश काउंटर पर अपने बैंक अकाउंट पर कैश जमा कराते समय बैंक के सिस्टम द्वारा जनरेटेड स्लिप (रसीद) लेने की सलाह दी है।

https://twitter.com/hashtag/SafeBankingHabit?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


क्या होगा फायदा?

पीएनबी की सलाह को फॉलो करने और कैश जमा कराने के बाद बैंक के सिस्टम द्वारा जनरेटेड स्लिप लेने का फायदा भी है। इस स्लिप के ज़रिए आपको आपके बैंकिंग लेनदेन की पूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। यह स्लिप सिर्फ करेंट ट्रांजैक्शंस के लिए ही नहीं, फ्यूचर ट्रांजैक्शंस की डिटेल्स भी आपको देगी। इस स्लिप से आपको आपके बैंक अकाउंट में कैश जमा कराने से संबंधित सभी ट्रांजैक्शंस की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। स्लिप नहीं लेने पर आपको इन डिटेल्स के नहीं मिलने पर परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिलाया भरोसा, सरकार दिलाएगी महंगाई से राहत




Hindi News / Business / Finance / PNB कस्टमर्स सावधान! परेशानी से बचने के लिए अकाउंट में कैश जमा कराने के बाद करें यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो