मालूम हो कि शुरुआती दौर में किसान सम्मान निधि स्कीम का बजट करीब 1.51 लाख करोड़ रुपए था। बाद में इसमें मामूली बढ़त के साथ 1.55 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया। हालांकि किसानों के लिए यह पर्याप्त नहीं था ऐसे में वे बजट को बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। किसानों का कहना है कि 1 एकड़ जमीन में धान की फसल लगाने में उन्हें करीब 3.30 से 5000 हजार की लागत आती है। वहीं गेहूं बोने पर इसमें 2 से ढाई हजार रुपए लगते हैं। ऐसे में सरकार की ओर से दिए जाने वाले हर महीने की रकम काफी नहीं है।
किसे मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की 100 फ़ीसदी फंड पाने वाली स्कीम है। इसकी शुरुआत साल 2018 में दिसंबर में की गई थी। इसमें छोटे और सीमांत किसानों को लाभ दिया जाता है। सरकार ने अभी तक करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड रुपए ट्रांसफर किए हैं किसानों को अब तक सातवीं किस्त मिल चुकी है।