scriptPM Kisan Samman Nidhi: किसानों को अब हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा | PM Kisan Samman Nidhi mp farmers will now get 10000 rs yearly | Patrika News
फाइनेंस

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को अब हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

-PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi 2020 ) योजना के तहत किसानों हर साल 6 हजार रुपये मिलते है। -अब मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार ने भी किसानों ( Scheme for Farmers ) को बड़ा तोहफा दिया है। -अब राज्य सरकार भी इस योजना के तहत किसानों को 4 हजार रुपये सालाना देगी।

Sep 24, 2020 / 11:07 am

Naveen

PM Kisan Samman Nidhi mp farmers will now get 10000 rs yearly

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को अब हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi 2020 ) योजना के तहत किसानों हर साल 6 हजार रुपये उनके खाते में भेज रही है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार ने भी किसानों ( Scheme for Farmers ) को बड़ा तोहफा दिया है। अब राज्य सरकार भी इस योजना के तहत किसानों को 4 हजार रुपये सालाना देगी। यानी कि मध्य प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 10 हजार रुपये की राशि मिलेगी।

PM Kisan Samman Nidhi : सरकार ने किसानों के खाते में भेजे 93,000 करोड़ रुपए, नहीं मिला पैसा तो करें ये काम

कब आएगी पहली किस्त?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan ) ने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत के किसानों को पहली किस्त देने की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली कर्ज मुहैया कराने की योजना शुरू की गई।

किसानों को मिलेंगे 10000 रुपये
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रदेश किसानों को काफी लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम करेगी। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये के साथ—साथ अब राज्य सरकार से भी 4 हजार रुपये मिलेंगे, ऐसे में किसानों को कुल 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि किसानों की जानकारी किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दर्ज होगी। इसके लिए किसानों को पटवारी को अपनी एक एप्लीकेशन देनी होगी।

21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे 21 लाख रुपये, सिर्फ 250 रुपये में खोलें SSY Account

हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi ) योजना के तहत हर साल 3 किश्त में 6000 रुपए दिए जा रहे हैं। इस योजना से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा चुका है। इसकी पूरी जानकारी आप pmkisan.gov.in देख सकते हैं।

Hindi News / Business / Finance / PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को अब हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो