कब आएगी पहली किस्त?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan ) ने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत के किसानों को पहली किस्त देने की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली कर्ज मुहैया कराने की योजना शुरू की गई।
किसानों को मिलेंगे 10000 रुपये
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रदेश किसानों को काफी लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम करेगी। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये के साथ—साथ अब राज्य सरकार से भी 4 हजार रुपये मिलेंगे, ऐसे में किसानों को कुल 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि किसानों की जानकारी किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दर्ज होगी। इसके लिए किसानों को पटवारी को अपनी एक एप्लीकेशन देनी होगी।
21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे 21 लाख रुपये, सिर्फ 250 रुपये में खोलें SSY Account
हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi ) योजना के तहत हर साल 3 किश्त में 6000 रुपए दिए जा रहे हैं। इस योजना से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा चुका है। इसकी पूरी जानकारी आप pmkisan.gov.in देख सकते हैं।