इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपए है। इसमें यूजर को वेलकम बेनिफिट मिलेगा। यानी पहले सेटल्ड ट्रांजैक्शन के पूरे होने पर 750 रुपए का Paytm First Membership की सुविधा मिलेगी। साथ ही 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज वेवर और 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा। अगर आप साल में एक लाख रुपए खर्च करते हैं तो यूजर को Paytm First Membership का ई-वाउचर मिलेगा। पेटीएम एसबीआई कार्ड में स्पेंड बेस्ड कैशबैक का भी लाभ मिलेगा। इसमें यूजर के पेटीएम ऐप से ट्रैवल, मूवी और Mall शॉपिंग आदि पर 3 फीसदी का अतिरिक्त अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।
इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 1499 रुपए है। हालांकि एक साल में 2 लाख रुपए तक खर्च करने पर एनुअल फीस रिवर्स हो जाएगी। इसमें भी आपको वेलकम बेनिफिट मिलेगा। इसमें पहला सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद 750 रुपये का Paytm First Membership की सुविधा मिल जाएगी। इतने रुपए का ही कैशबैक भी मिलेगा। इस कार्ड पर 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज वेवर और 2 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा। इसके अलावा यूजर को Paytm ऐप के जरिए ट्रैवल, मूवी और Mall शॉपिंग पर 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। इसमें कैशबैक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा।