दरअसल Credit Card के जरिये कैश निकालने ( Cash Withdrawal ) से पहले न ही बैंक की मंजूरी की जरूरत होती है और न किसी डॉक्यूमेंट की। तो जब भी जरूरत पड़ती है लोग कैश के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर लेते हैं बिना ये सोचे कि इसकी एक बड़ी कीमत उन्हें चुकानी होगी ।
क्रेडिट कार्ड ( Credit cards ) के जरिये एटीएम से पैसे निकालने ( Cash From ATM ) पर ब्याज और चार्जेज दोनों काफी ज्यादा होता है। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट ( Credit Card Payment ) टाइम पर नहीं कर पाते तो आपका क्रेडिट स्कोर बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको CREDIT CARD से CASH निकालने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे ताकि आप आगे से ये गलती न करें –