20 अक्टूबर से लागू होंगी नई दरें
NPCI ने जानकारी देते हुए बताया कि नई एमडीआर 20 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। इसका मतलब यह है कि अगर आप 20 अक्टूबर के बाद शॉपिंग करते हैं तो आपको पहले की तुलना में कम एमडीआर चुकाना होगा। इसके साथ ही एनपीसीआई ने बताया कि यह डिस्काउंट सभी तरह के PoS पर लागू की जाएगी। इसका मतलब यह है कि सभी लोग इस छूट का फायदा ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें: देश की आर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए वित्त मंत्री आज कर सकती हैं बड़े ऐलान
150 रुपए प्रति दिन का लेन-देन
आपको बता दें कि यह दरें ईकॉम और भारतक्यूआर कोड पर भी लागू की जाएंगी। इन दरों को लागू करने के लिए इसमें संशोधन किया जाएगा। एमडीआर 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए 0.60 फीसदी तक संशोधित किया गया है, जिसमें अधिकतम सीमा 150 रुपये प्रति लेन-देन है।
क्यूआर लेनदेन भी होगा सस्ता
भारत क्यूआर यानी कार्ड आधारित क्यूआर लेनदेन पर एमडीआर को भी कम कर 0.50 फीसदी कर दिया गया है और अधिकतम एमडीआर 150 रुपये प्रति एमडीआर होगा। एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप असबे ने कहा कि एमडीआर दर कम करने और अधिकतम सीमा को कम करने से अब कारोबारी डेबिट कार्ड से लेनदेन करने को प्रोत्साहित होंगे। अब तक ऊंची दर के कारण वह इसके जरिये लेनदेन से कतराते रहे हैं।