EPFO के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक EPFO प्रोविडेंट फंड निकालने की प्रक्रिया को अब और आसान करने वाला है, इससे अब क्लेम अप्लाई करने के साथ ही आपके अकाउंट भी फंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा। फिलहाल वर्तमान में अप्लीकेशन के 3 दिन के भीतर EPFO अपना प्रोसेस पूरा करता है। इसके बाद पैसा बैंक खाते तक पहुंचने में 3 दिन और लगते हैं। यानि पूरे प्रोसेस में कम से कम 6 दिन का वक्त लगता है और अगर कोई हॉलीडे हो तो अलग से एक्स्ट्रा टाइम लेकिन नए सिस्टम से हालात बदलने की उम्मीद है।
देश के 6 करोड़ पीएफ अकाउंट होल्डर्स को मिलेेगा बड़ा तोहफा, र्इपीएफआे पर बढ़ सकता है ब्याज
इस तरह कर सकते हैं अप्लाई-
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करने के बाद Manage के ऑप्शन में जाकर पीएफ अकाउंट का KYC चेक करें (पूरा न होने पर kyc पूरा करें) इसके बाद ऑनलाइन सर्विसOnline Servicesमेन्यू में से क्लेम Claim पर क्लिक कर अपने क्लेम फॉर्म को भरें और Proceed For Online Claim पर क्लिक करें।
तीन तरह से निकाल सकते हैं पैसा-
pension withdrawal आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुन कर क्लेम फाइल कर सकते हैं।