कई लोग आजकल Internet Banking की बजाय क्विक मनी ट्रांसफर के लिए Google pay या पेटीएम ( Paytm ) का इस्तेमाल भी करते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी क्विक मनी ट्रांसफर महज एक मिनट में कर सकते हैं।
बैंक की तरफ से इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेस में एक ऑप्शन Quick Transfer का भी मौजूद होता है. एसबीआई ने यह सर्विस 2018 में शुरू की थी. इसके अलावा क्विक ट्रांसफर की सुविधा आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) , कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank ) समेत कई बैंक यह सुविधा देते हैं।
होती हैं कुछ शर्तें-
ये भी पढ़ें- Mobile Charger से लेकर केबल और स्क्रीन गार्ड की कीमत में हुआ 25 फीसदी का इजाफा, जानें इसके पीछे की वजहप्रोसेस- एसबीआई ( SBI ) इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में आपको “Payments/Transfers” सेक्शन में ड्रॉप डाउन कर Quick Transfer (Without Adding Beneficiary)” में जाकर क्लिक करें। फिर जिसे भेजना है उसकी बेसिक फाइनेंशियल जानकारी के साथ मनी ट्रांसफर।