scriptBudget 2020 : सरकार ने गिनाईं उपलब्धियां, GST से परिवारों की औसत बचत 4 फीसदी हुई | Nirmala Sitharaman Counts Governments Achievements | Patrika News
फाइनेंस

Budget 2020 : सरकार ने गिनाईं उपलब्धियां, GST से परिवारों की औसत बचत 4 फीसदी हुई

Budget 2020 : निर्मला सीतारमण ने अपने ताजा बजट में कई सेक्टरों पर फोकस किया गया है। बजट 2020 में ये रही सरकार की अहम उपलब्धियां।

Feb 01, 2020 / 12:38 pm

Vineet Singh

Nirmala Sitharaman Counts Governments Achievements

Nirmala Sitharaman Counts Governments Achievements

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने संसद में बजट 2020 ( Budget 2020 ) पेश किया। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने सरकार की कई सारी उपलब्धियाँ ( Government Achievements ) भी गिनवाईं। इसमें उन्होंने आज कई सेक्टरों पर फोकस किया। जानें कि आखिर सरकार की अहम उपलब्धियां कौन कौन सी रहीं।

Budget 2020 : ऑटोमोबाइल सेक्टर को रहेगा बजट में इन घोषणाओं का इंतज़ार

ये हैं सरकार की अहम उपलब्धियां

1. सरकार ने पिछले 2 सालों में 60 करदाताओं को जोड़ा है। इतने भारी तादाद में टैक्स पेयर्स के जुड़ने से सरकार का रेवेन्यू बढ़ेगा और विकास में मदद मिलेगी।

2. सरकार ने GST से भी 60 लाख करदाताओं को जोड़ा है, इससे भी सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी और सड़क, हाई-वे के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विकास कार्यों में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

3. GST से परिवारों की औसत बचत 4 फीसदी हो गई है।

4. साल 2014-15 में 9 प्रतिशत थी महंगाई दर। इस पर काबू पा लिया गया है।

5. 271 मिलियन लोगों को गरीबी रेखा से दूर किया गया है। इससे देश विकास की दिशा में अग्रसर हो गया है।

किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान

निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बजट 2020 में बड़ा ऐलान किया है। बजट में पेश किए गए 16 सूत्रीय फॉर्मूले में सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है। सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया।

किसानों के लिए सरकार ने बजट 2020 में 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान किया है, जानें क्या हैं ये फॉर्मूले और इनसे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

1. मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाना।
2. 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत न हो।
3. पीएम कुसुम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा।इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Business / Finance / Budget 2020 : सरकार ने गिनाईं उपलब्धियां, GST से परिवारों की औसत बचत 4 फीसदी हुई

ट्रेंडिंग वीडियो