क्या है स्कीम-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) सीनियर सिटीजन्स के स्थाई पेंशन की योजना है यानि इस स्कीम में इंवेस्ट करके आप हर महीने पेंशन पा सकते हैं। यह पेंशन स्कीम 60 साल या इससे ऊपर के लोगों के लिए है । इस स्कीम में इंवेस्ट करने की कोई आयु सीमा नहीं है। इस स्कीम में सलाना रिटर्न 8% से 8.30% है। 2017-18 और 2018-19 के आम बजट में इसका ऐलान हुआ था। पेंशन सिर्फ 10 साल तक ही मिलती है। इस योजना में 15 लाख रुपए का निवेश करने पर 10,000 योजना जारी रहने तक हर महीने मिलती रहती है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल बाद भी पेंशन लेना चाहता है तो उसे इस योजना में फिर से निवेश करना होगा। इस स्कीम के तहत प्रीमियम आप 3 महीने, 6 महीने या सालाना दे सकते हैं।
कम से कम 1.50 लाख रूपए करने होंगे जमा- इस स्कीम के तहत आप मिनिमम 1.50 लाख रुपए और मैक्सिमम 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। पॉलिसी लेने वक्त जमा रकम 10 साल पूरा होने के बाद वापस हो जाती है।
बंद होने के बाद क्या होगा- हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस स्कीम का ऐलान 2017-18 और 2018-19 के आम बजट में किया गया था। और इस योजना में निवेश की समयसीमा 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक थी, इसे बाद में लोगों के रेस्पॉन्स को देखकर 31 मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था । अब इस स्कीम को आगे नहीं बढ़ाया गया है। हालांकि इस स्कीम में निवेश कर चुके लोगों को इसका फायदा मिलता रहेगा यानि उनके निवेश पर किसी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा। और अगर आप इस स्कीम में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो भी आपके पास 31 मार्च तक मौका है।