क्या होगा फायदा- ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आपको बाजार से सस्ती कीमत पर सोना मिल जाएगा इसके अलावा आपने ध्यान दिया होगा कि फिलहाल सोना ही निवेश का सबसे शानदार साधन है।
टैक्स ( TAX ) में भी मिलेगी छूट- गोल्ड बॉन्ड ( GOVT GOLD BONDS ) में निवेश करने वाला व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं इस स्कीम के तहत आप कम से कम एक ग्राम तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 % सालाना ब्याज मिलेगा।