आईटी अधिनियम ( IT Act ) के Chapter-VIA-B के तहत कटौती का दावा करने के लिए विभिन्न निवेश / भुगतान करने की तारीख जिसमें धारा 80C (LIC, PPF, NSC आदि), 80D (मेडिक्लेम), 80G (Donation) आदि को भी आगे बढ़ाकर 31 जुलाई, 2020 कर दिया गया है।
इन स्कीम्स में कर सकते हैं निवेश- टैक्स डिडक्शन के लिए टैक्सपेयर्स म्यूचुअल फंड ELSS, पीपीएफ (PPF), एनएससी (NSC), एलआईसी प्रीमियम ( LIC Premium ), एसएसवाई (SSY), एनपीएस सब्सक्रिप्शन ( NPS Subscription), स्वास्थ्य बीमा भुगतान ( Health Insurance Payment ) और अन्य स्कीम्स best tax saving schemes में शुमार होती है।
कितना बचा सकते हैं टैक्स- आईटी एक्ट की धारा 80C के तहत करदाता 150,000 रुपए तक की कटौती का दावा कर सकता है।
इसके अलावा आप चाहें तो NSE से The HUDCO Tax Free Bonds खरीद कर भी अपना टैक्स बचा सकते हैं ।इन बॉंड्स पर आपको 8.10 फीसदी का ब्याज मिलता है जो आपको हर साल मार्च में दिया जाता है ।
इसी तरह आप अपनी बीमारी के इलाज के तहत भी टैक्स बचा सकते हैं।