दरअसल कोरोना को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है ताकि अगर बीमा धारक ( insurance holder ) किसी भी वजह से अस्पताल में भर्ती नहीं हो पा रहे हैं तो अस्पताल के बजाए अपने घर पर सुरक्षित माहौल में इलाज करवा सकते हैं.
वेटिंग पीरियड घटाया गया- इसके साथ ही कंपनी ने अपनी पॉलिसीज में वेटिंग पीरियड को भी घटा दिया है। जहां पहले कंपनी क्लेम को 30 दिनों में क्लियर करती थी अब इसके लिए 15 दिन का वक्त दिया जाएगा। अच्छी बात ये है कि वेटिंग पीरियड में कमी के लिए प्रीमियम में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। यह सभी हेल्थ पॉलिसियों ( health insurance policies ) पर लागू होगा। इसी तरह अग पॉलिसी कराने के बावजूद पॉलिसी होल्डर किसी भी तरह का क्लेम नहीं करता है तो उसे नो क्लेम बोनस दिया जाने की बात कही जा रही है।
कोरोना ( COVID-19 ) के लिए लॉन्च की नई पॉलिसी- Icici Lombard ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए नई इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। इस प़ॉलिसी की वैलिडिटी एक साल है और टेस्ट पॉजिटिव मिलने पर पॉलिसी होल्डर ( policy holder ) सारी रकम एक साथ दी जाएगी। 149 रूपए प्रीमियम वाली इस पॉलिसी से 25000 रूपए का लाभ मिलेगा।