इसमें व्यापारियों को ऑनलाइन इन-स्टोर ऑपरेशन मैनेजमेंट की सुविधा मिलेगी। इससे आप पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल), क्यूआर कोड और पेमेंट लिंक्स के जरिए इन्वेंट्री, बिलिंग औ पेमेंट कलेक्शन कर सकते हैं। नए प्लेटफॉर्म के जरिए आईसीआईसीआई बैंक का टार्गेट 1 करोड़ रिटेल दुकानों को ऑनलाइन में बदलने की योजना है। इस स्कीम को शुरू करने का मकसद कोरोना काल में ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरत को आसान बनाना, साथ ही कॉन्टैक्टलेस और डिजिटल तरीके से खरीदारी को बढ़ावा देना है। इससे दुकानदारों को भी अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
किराने की दुकान को 30 मिनट में ऑनलाइन स्टोर के रूप में बदलने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में तीन ऐप्लिकेशन हैं। इनमें से एक है ईजीपे मोबाइल ऐप। इसके जरिए कारोबारी अपनी दुकान को ऑनलाइन स्टोर मे बदल सकता है। वहीं दूसरी ऐप ईजीबिलिंग के जरिए यूपीआई या डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ट्रैक किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से इन्वेंट्री और ऑर्डर का प्रबंधन भी कर सकते हैं। वहीं तीसरी है ईजसप्लाई ऐप जिसके जरिए आपके अपने थोक व्यापारी या डिस्ट्रिब्यूटर को ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा मिलती है।