scriptICICI बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, जानिए कितना होगा फायदा | icici bank fixed deposit interest rates hiked check latest rate | Patrika News
फाइनेंस

ICICI बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, जानिए कितना होगा फायदा

ICICI Bank hikes FD interest rates : देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। मौजूदा आईसीआईसीआई बैंक एफडी ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से अधिक और 5 करोड़ रुपए से कम जमा पर लागू होती हैं।

Jun 08, 2022 / 12:50 pm

Shaitan Prajapat

ICICI Bank hikes FD interest rates

ICICI Bank hikes FD interest rates

ICICI Bank hikes FD interest rates : भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक ने FD की दरों में ऐसे समय बढ़ोतरी की है जब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया है। आरबीआई का यह कदम जहां लोन लेने वालों के लिए बुरी खबर है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने बढ़ी हुई ब्‍याज दरें 7 जून से लागू कर दी हैं। मौजूदा आईसीआईसीआई बैंक एफडी ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से अधिक और 5 करोड़ रुपए से कम जमा पर लागू होती हैं।

2-5 करोड़ की FD पर बढ़ा ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्‍याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 7 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि वाले एफडी पर अब ज्‍यादा ब्‍याज देगा। अपनी वेबसाइट पर बैंक ने घोषणा की कि घरेलू, अनिवासी साधारण (एनआरओ), और गैर-आवासीय बाहरी (एनआरई) जमा के लिए एफडी दरों में वृद्धि की गई है। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़ी हुई ब्याज दरें केवल घरेलू एफडी पर लागू होती हैं।

यह भी पढ़ें

SIP Calculator: हर महीने जमा करें 1000 रुपए, घर बैठे मिलेंगे 2 करोड से ज्यादा





देखिए लिस्ट और जानिए कितना होगा फायदा

समय अवधिआम जनता के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए
7 दिन से 14 दिन 3.00 प्रतिशत3.00 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन
3.00 प्रतिशत3.00 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन3.25 प्रतिशत3.25 प्रतिशत
46 दिन से 60 दिन3.25 प्रतिशत3.25 प्रतिशत
61 दिन से 90 दिन
3.40 प्रतिशत3.40 प्रतिशत
91 दिन से 120 दिन

4.25 प्रतिशत4.25 प्रतिशत
121 दिन से 150 दिन4.25 प्रतिशत4.25 प्रतिशत
151 दिन से 184 दिन4.25 प्रतिशत4.25 प्रतिशत
185 दिन से 210 दिन4.50 प्रतिशत4.50 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन4.50 प्रतिशत4.50 प्रतिशत
271 दिन से 289 दिन4.70 प्रतिशत4.70 प्रतिशत
290 दिन से 1 वर्ष से कम4.70 प्रतिशत4.70 प्रतिशत
1 वर्ष से 389 दिन4.95 प्रतिशत4.95 प्रतिशत
390 दिन से 15 महीने से कम4.95 प्रतिशत4.95 प्रतिशत
15 महीने से 18 महीने से कम5.00 प्रतिशत5.00 प्रतिशत
18 महीने से 2 साल5.00 प्रतिशत5.00 प्रतिशत
2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष5.25 प्रतिशत5.25 प्रतिशत
3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष5.25 प्रतिशत5.25 प्रतिशत
5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष5.25 प्रतिशत5.25 प्रतिशत
यह भी पढ़ें

UPI पेमेंट फेल होने पर ना ले टेंशन, अब तत्काल होगा समाधान




Hindi News / Business / Finance / ICICI बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, जानिए कितना होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो