Home Loan का Interest rate कम करवाना- rbi द्वारा Repo Rate लगभग 225 प्वाइंट्स तक कम किये गए हैं जिसके बाद अब बैंकों द्वारा होमलोन ( Interest rate On Home Loan ) पर लिया जाने वाला ब्याज 9 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रह गया है। लेकिन अभी भी कुछ बैंक कस्टमर्स से 8.5 से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज ले रहे हैं। अगर आपका बैंक भी यही कर रहा है तो आप अधिकारियों से बात कर अपने लोन का कंवर्जन करा सकते हैं। जिसके लिए हो सकता है आप चंद हजार रूपए खर्च करने पड़ें लेकिन आपके लोन पर ब्याज दर नई वाली लागू हो जाएगी ।
कितनी होगी बचत- अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह से आपकी कितनी बचत होगी तो आपको बता दें कि अगर आपने 8.5 फीसदी की अगर आपने 30 लाख का लोन ले रखा है जिसके लिए आपको 29000 से ज्यादा की emi देनी होती है उसे 7.5 फीसदी की नई दर लागू होने पर आप हर महीने लगभग 1900 रूपए बचा सकेंगे ।
क्या मोरेटेरियम पीरियड बढ़ने से आपको छूट लेनी चाहिए ?
नहीं क्योंकि उस सूरत में आपके ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ता रहता है।