PPF में निवेश से बन सकते है करोड़पति, टैक्स का भी नहीं झंझट, जाने कैसे खुलवाएं खाता
आप आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं, मिनटों में आपका पैन कार्ड बनकर तैयार भी हो जाएगा। आप अप्लाई करने के बाद ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) ने ई-पैन की सुविधा शुरू की थी। अगर आप भी ई-पैन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको CBDT ई-मेल के जरिए पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी PDF फॉर्मैट में मिल जाती है।
PAN कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बचत खाते में पा सकते हैं FD जैसा ब्याज, बैंक दे रहें स्वीप-इन और स्वीप-आउट की सुविधाकैसे डाउनलोड करें PAN कार्ड? ( How to Download Pan Card )
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/PANApp पर जाना होगा। यहां
आवेदक की स्थिति वाले बॉक्स में इन्डिविजुअल सेलेक्ट करें। सेलेक्ट द रिक्वायर्ड ऑप्शन में फिजिकल PAN कार्ड और ई-पैन सेलेक्ट कर इसके नीचे मांगी गई जानकारी भरें।
इसके बाद सबसे नीचे सबमिट बटन दिया गया है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ई-मेल पर पैन कार्ड मिल जाएगा।