यह भी पढ़ेंः- गैस और ऑयल कंपनियों में बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स 281 अंक लुढ़का, निफ्टी 8500 अंकों पर
PNB ने दी राहत
पंजाब नैशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक सभी टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही ना लेने का फैसल लिया गया है।
SBI भी नहीं लेगा EMI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि 1 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक की ईएमआई को टालने का फैसला लिया गया है। वहीं समान अवधि में वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला हुआ है।
बीओबी ने भी बड़ी राहत
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पडऩे वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का ऐलान कर दिया है।
यूबीआई भी नहीं लेगा ईएमआई
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।
कॉर्पोरेशन बैंक
वहीं कॉर्पोरेशन बैंक के अनुसार कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। इसके लिए आपको बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं। वहीं इन बैंकों के अलावा केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम लगा दिया है।
यह भी पढ़ेंः- सरकार ने चलाई आम जनता की बचत पर कैंची, पीपीएफ से लेकर केवीपी तक की ब्याज दरों में की 1.40 फीसदी की कटौती
प्राइवेट बैंकों में राहत डालने के लिए डालनी होगी दरख्वास्त
वहीं बात प्राइवेट बैंकों की करें तो आपको इसके लिए संबंधित बैंक को ईमेल करना होगा। देश के सबसे बड़े प्राइवेट एचडीएफसी की बात करें तो आपको यह राहत मांगने पर ही मिलेगी। इसके लिए आपको ईमेल करना होगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक भी कुछ लोन पर राहत देगा। इसके लिए वो अभी काम कर रहा है। आईडीबीआई की ओर से इस मामले में थोड़ी राहत दिखाई है, और ऑटोमैटिक रिलीफ दे दिया है। आईडीएफसी में आपको ईमेल कर इस राहत की मांग करनी होगी।