scriptसरकारी बैंकों ने ईएमआई पर दी राहत, प्राइवेट बैंकों से करनी होगी दरख्वास्त | Government bank give relief on EMI, private banks will have to request | Patrika News
फाइनेंस

सरकारी बैंकों ने ईएमआई पर दी राहत, प्राइवेट बैंकों से करनी होगी दरख्वास्त

देश के सरकारी बैंकों ने तीन महीने तक लोन ईएमआई में दे दी है राहत
प्राइवेट बैंकों के चल रहे लोन के लिए ईमेल के माध्यम से मांगनी होगी राहत

Apr 01, 2020 / 12:40 pm

Saurabh Sharma

loan_emi.png

नई दिल्ली। देश के उन करोड़ों को लोगों के राहत की खबर है जो इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि आखिर उनका बैंक लोन ईएमआई में राहत देगा या नहीं। सरकारी बैंकों की ओर से इस बात की घोषणा चुकी है। एसबीआई से लेकर पीएनबी, केनरा, और बाकी सरकारी बैंकों ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दे दी है कि उन्हें आगामी तीन महीनों तक ईएमआई भरने की जरुरत नहीं है। वहीं कुछ प्राइवेट बैंकों की ओर से भी कंफ्यूजन दूर हुआ है। जिनके लोन प्राइवेट बैंकों के थ्रू चल रहे हैं, उन बैंकों को ईमेल कर अपनी ईएमआई पर राहत देने की दरख्वास्त देनी होगी। जिसके बाद आपको आपको उन बैंकों से राहत मिलेगी। आइए पहले सरकारी बैंकों की ओर से किए गए ऐलान के बारे में आपको बताते हैं…

यह भी पढ़ेंः- गैस और ऑयल कंपनियों में बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स 281 अंक लुढ़का, निफ्टी 8500 अंकों पर

PNB ने दी राहत
पंजाब नैशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक सभी टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही ना लेने का फैसल लिया गया है।

https://twitter.com/DFS_India?ref_src=twsrc%5Etfw

SBI भी नहीं लेगा EMI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि 1 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक की ईएमआई को टालने का फैसला लिया गया है। वहीं समान अवधि में वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला हुआ है।

https://twitter.com/guptapk?ref_src=twsrc%5Etfw

बीओबी ने भी बड़ी राहत
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पडऩे वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का ऐलान कर दिया है।

https://twitter.com/hashtag/BankofBaroda?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यूबीआई भी नहीं लेगा ईएमआई
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।

https://twitter.com/hashtag/UnionBankOfIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कॉर्पोरेशन बैंक
वहीं कॉर्पोरेशन बैंक के अनुसार कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। इसके लिए आपको बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं। वहीं इन बैंकों के अलावा केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम लगा दिया है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने चलाई आम जनता की बचत पर कैंची, पीपीएफ से लेकर केवीपी तक की ब्याज दरों में की 1.40 फीसदी की कटौती

प्राइवेट बैंकों में राहत डालने के लिए डालनी होगी दरख्वास्त
वहीं बात प्राइवेट बैंकों की करें तो आपको इसके लिए संबंधित बैंक को ईमेल करना होगा। देश के सबसे बड़े प्राइवेट एचडीएफसी की बात करें तो आपको यह राहत मांगने पर ही मिलेगी। इसके लिए आपको ईमेल करना होगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक भी कुछ लोन पर राहत देगा। इसके लिए वो अभी काम कर रहा है। आईडीबीआई की ओर से इस मामले में थोड़ी राहत दिखाई है, और ऑटोमैटिक रिलीफ दे दिया है। आईडीएफसी में आपको ईमेल कर इस राहत की मांग करनी होगी।

Hindi News / Business / Finance / सरकारी बैंकों ने ईएमआई पर दी राहत, प्राइवेट बैंकों से करनी होगी दरख्वास्त

ट्रेंडिंग वीडियो