scriptअब घर बैठे अासानी से पाएं अपने EPFO खाते से जुड़ी जानकारी, बस करना होगा ये काम | Get your EPFO details at home through missed call or sms | Patrika News
फाइनेंस

अब घर बैठे अासानी से पाएं अपने EPFO खाते से जुड़ी जानकारी, बस करना होगा ये काम

आप अपने EPFO खाते से जुड़े विवरण पाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

Mar 13, 2018 / 01:12 pm

manish ranjan

EPFO

नर्इ दिल्ली। अब आप अपने (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) र्इपीएफआे खाते से जुड़ी जानकारी आसानी से अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य ईपीएफओ में उपलब्ध विवरण की जानकारी अपले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आसानी से पा सकते है। आप अपने र्इपीएफआे खाते से जुड़े विवरण पाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल का यूएएन सक्रिय होना आवश्यक है। 011-22901406 पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देने पर दो घंटियां बजने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा। यूएएन के सभी सदस्यों के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है। सबसे खास बात ये है कि इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको किसी भी स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फीचर फोन से भी ये जानकारी हासिल कर सकते है।


मिस्ड काॅल या SMS से मिलेगी जानकारी

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए बस शर्त इतनी है कि आपका मोबइल नंबर आपके र्इपीएफआे खाते से जुड़ा होना चाहिए। अगर सदस्य का यूएएन किसी भी एक बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है तो सदस्य को अंतिम योगदान और भविष्य निधि बचत का विवरण मिल सकता है। भविष्य निधि बचत और अंतिम भुगतान की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा से जानकारी प्राप्त करने की सुविधा उमंग ऐप पर भी उपलब्ध है।


10 भाषाआें में मिलेग सुविधा

यूएएन सक्रिय सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर ईपीएफओ के पास उपलब्ध बचत और नवीनतम पीएफ योगदान की जानकारी ले सकते हैं। सदस्य को ‘EPFOHO UAN’ लिखकर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है। अंग्रेजी को छोड़कर किसी भी भाषा में एसएमएस प्राप्त करने के लिए चुनी गई भाषा के पहले तीन शब्द यूएएन के बाद डालने होंगे।

Hindi News / Business / Finance / अब घर बैठे अासानी से पाएं अपने EPFO खाते से जुड़ी जानकारी, बस करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो