scriptवित्त मंत्री ने कहा, मुनाफे में आने के बाद 13 बैंकों की स्थिति में आया सुधार | FM said, 13 banks improved their position after turning profitable | Patrika News
फाइनेंस

वित्त मंत्री ने कहा, मुनाफे में आने के बाद 13 बैंकों की स्थिति में आया सुधार

अब घाटे में हैं मात्र पांच बैंकों की लेजर, तीन तिमाहियों में आएगा सुधार
बैंकों सकल एनपीए सितंबर में घटकर 7.27 लाख करोड़ रुपए पर आया
एस्सार मामले को छोड़कर बैंकों ने 2.08 लाख करोड़ रुपए रिकवर किए

Dec 28, 2019 / 08:14 pm

Saurabh Sharma

nirmala-sitharaman.jpg

FM said, 13 banks improved their position after turning profitable

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने शनिवार को कहा कि सरकार द्वारा लगातार किए गए सुधारों से बैंकों की स्थिति बेहतर हुई है और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13 बैंकों ने मुनाफा कमाया है। अधिक प्रावधान किए जाने के कारण अब मात्र पांच बैंक घाटे में है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

बैंकों का ग्राॅस एनपीए घटा
सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष के बजट की तैयारियों से पहले सरकारी एवं निजी बैंक प्रमुखों के साथ बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सरकारी बैंकों की वित्तीय सेहत सुधरी है। उनका मार्च 2018 में ग्राॅस एनपीए 8.96 लाख करोड़ रुपए था, जो इस वर्ष सितंबर में घटकर 7.27 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। उनका प्रावधान का अनुपात सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और बैंक मुनाफा कमाने लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः- RBI से सरकार को मिली बड़ी चेतावनी, सितंबर 2020 में बढ़ेगा बैंकों का NPA

13 बैंकों को प्रोफिट
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13 बैंकों ने लाभ अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में बैंकों ने 4.53 लाख करोड़ रुपए वूसले हैं। एस्सार की रिजलुशन प्रक्रिया से बैंकों को 38,896 करोड़ रुपए मिले हैं। वर्ष 2018-19 और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एस्सार मामले को छोड़कर बैंकों ने 2.08 लाख करोड़ रुपए रिकवर किए हैं।

यह भी पढ़ेंः- इनकम टैक्स से लेकर जीएसटीे तक ये बदले हुए नियम 2020 में स्वागत करेंगे हमारा

तीन तिमाहियों में चार और बैंकों की स्थिति में होगा सुधार
इस अवसर पर वित्त एवं वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि चार सरकारी बैंक अभी भी रिजर्व बैंक के पीसीए लिस्ट में है और उम्मीद है कि अगली तीन तिमाहियों में ये बैंक पीसीए से बाहर आने की स्थिति में होंगे तब रिजर्व बैंक इस पर विचार करेगा। बैंकों के विलय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उचित समय पर यह निर्णय लिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय का उदारहण देते हुये कहा कि इससे उसका प्रदर्शन बेहतर हुआ है।

Hindi News / Business / Finance / वित्त मंत्री ने कहा, मुनाफे में आने के बाद 13 बैंकों की स्थिति में आया सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो