PM Fasal Bima Yojana के तहत पूरे देश में 26 मई तक किसानों ने 9,144 करोड़ रुपए के क्लेम किये है। झारखंड और कर्नाटक के किसान जून के कदूसरे सप्ताह तक अपने क्लेम फाइल कर लेंगे। वहीं असम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों में फसल बीमा का क्लेम मिलना बाकी है।
ICICI Lombard, Tata AIG, Cholamandalam MS, और Shriram General Insurance ने सरकार के प्रमुख फसल बीमा योजना – पीएम फसल बीमा योजना ( pmfby )को 2019-20 के खरीफ और रबी दोनों मौसमों के लिए चुना है। लेकिन इस साल इन राज्यों में किसानों को पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा नुकसान हुआ । नतीज इंश्योरेंस कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
एक ओर, बीमा कंपनियां ( INSURANCE COMPANIES ) लगातार बढ़ते क्लेम से परेशान हैं तो वहीं राज्य एक के बाद एक योजना से बाहर निकल रहे हैं, इसमें ताजा उदाहरण तेलंगाना और झारखंड हैं। ये सभी घटनाक्रम फसल बीमा को स्वैच्छिक बनाने और कुछ अन्य सुधारों को पीएमएफबीवाई ( PMFBY ) में लाने के बाद हो रहे हैं।
ऐसे माहौल में कुछ जानकार पीएम फसल बीमा योजना को रीलॉन्च करने की जरूरत बता रहे हैं।