इरडा के निर्देश पर सभी 30 साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां जो हेल्थ पॉलिसी ( Health Policy ) देती हैं, उन्होंने कोविड ( COVID-19 ) बेस्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ( Health Insurance Policy ) देना शुरू कर दिया है। इसे कोरोना कवच कहा जाता है।
कोरोना कवच पॉलिसी ( Corona Kavach Policy ) साढे तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढे़ नौ महीने के लिए है। इसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) लिया जा सकता है। फिलहाल कई सारे केसेज ऐसे होते हैं जिनमें अस्पतालों की ओर से मरीजों को बीमा पॉलिसी के बावजूद कोविड-19 ( Covid-19 ) के इलाज के लिए ‘कैशलेस’ सुविधा नहीं देने की बात कही थी। फिलहाल IRDAI ने इस बारे में सभी कंपनियों को कैशलेस ट्रीटमेंट ( Cashless Treatment ) देने से इंकार न करने का निर्देश दिया है।
कैशलेस ट्रीटमेंट ( Cashless Treatment ) में नहीं होती है पैसे की परवाह-
कैशलेस ट्रीटमेंट फैसिलिटी में बीमा कंपनियां ( Insurance Companies ) ट्रीटमेंट के लिए बीमित व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता, बल्कि बीमा कंपनियां खुद ही सारा खर्च उठाती है।