scriptIRDAI का फैसला डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना कवच पॉलिसी पर मिलेगा 5 फीसदी डिस्काउंट | corona kavach Policy doctor and nurse will provide 5 percent discount | Patrika News
फाइनेंस

IRDAI का फैसला डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना कवच पॉलिसी पर मिलेगा 5 फीसदी डिस्काउंट

कोरोना कवच पॉलिसी ( Corona Kavach Policy ) पर डॉक्टर और नर्सों को 5 फीसदी डिस्काउंट ( Discount ) दने की बात कही है।
ह़ॉस्पिटल लिसी शर्तों के अनुरूप बीमित व्यक्ति ( Insured Person ) के कैशलेस ( Cashless Treatment ) इलाज से इन्‍कार नहीं कर सकता

Jul 15, 2020 / 07:28 pm

Pragati Bajpai

corona kavach Policy

corona kavach Policy

नई दिल्ली: बीमा नियामक संस्था इरडा ( IRDAI ) ने बीमा कंपनियों ( Insurance Policies ) को कोरोना कवच पॉलिसी पर डॉक्टर और नर्सों को 5 फीसदी डिस्काउंट दने की बात कही है। इरडा का कहना है कि इसके अलावा अस्पताल पॉलिसी शर्तों के अनुरूप बीमित व्यक्ति ( Insured Person ) के कैशलेस ( Cashless Treatment ) इलाज से इन्‍कार नहीं करें ।

SBI कर्मचारियों को मिलेगी कहीं से भी काम करने की इजाजत, होगी 1000 करोड़ रूपए की बचत

इरडा के निर्देश पर सभी 30 साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां जो हेल्‍थ पॉलिसी ( Health Policy ) देती हैं, उन्‍होंने कोविड ( COVID-19 ) बेस्‍ड हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी ( Health Insurance Policy ) देना शुरू कर दिया है। इसे कोरोना कवच कहा जाता है।

Honey Business के लिए मोदी सरकार देगी मदद, महीने में होगी 1 लाख की कमाई

कोरोना कवच पॉलिसी ( Corona Kavach Policy ) साढे तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढे़ नौ महीने के लिए है। इसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) लिया जा सकता है। फिलहाल कई सारे केसेज ऐसे होते हैं जिनमें अस्पतालों की ओर से मरीजों को बीमा पॉलिसी के बावजूद कोविड-19 ( Covid-19 ) के इलाज के लिए ‘कैशलेस’ सुविधा नहीं देने की बात कही थी। फिलहाल IRDAI ने इस बारे में सभी कंपनियों को कैशलेस ट्रीटमेंट ( Cashless Treatment ) देने से इंकार न करने का निर्देश दिया है।

Virtual ID की मदद से मिनटों में तैयार होगा Aadhar Card,जानें क्या है पूरा प्रोसेस

कैशलेस ट्रीटमेंट ( Cashless Treatment ) में नहीं होती है पैसे की परवाह-

कैशलेस ट्रीटमेंट फैसिलिटी में बीमा कंपनियां ( Insurance Companies ) ट्रीटमेंट के लिए बीमित व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता, बल्कि बीमा कंपनियां खुद ही सारा खर्च उठाती है।

Hindi News / Business / Finance / IRDAI का फैसला डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना कवच पॉलिसी पर मिलेगा 5 फीसदी डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो