scriptनुकसान से बचने के लिए 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 काम! | Complete these 5 financial tasks before March 31, 2023 | Patrika News
फाइनेंस

नुकसान से बचने के लिए 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 काम!

Deadlines For March 2023: साल का तीसरा महीना यानि की मार्च शुरू हो चुका है। मार्च का महीना सामान्य साल के लिए तीसरा महीना ज़रूर होता है, पर वित्तीय वर्ष के लिए यह आखिरी महीना होता है। ऐसे में इस महीने में कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है।

Mar 02, 2023 / 06:38 pm

Tanay Mishra

31-03-2023.jpg

Deadlines To Follow Before 31st March, 2023

कल से मार्च की शुरुआत हो चुकी है। सामान्य तौर पर मार्च को सिर्फ साल का तीसरा महीना माना जाता है, पर इसके और भी मायने हैं। मार्च सिर्फ साल का तीसरा महीना ही नहीं, वित्तीय वर्ष (Financial Year) का आखिरी महीना भी होता है। भारतीय वित्तीय वर्ष की अवधि 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होती है। एक वित्तीय वर्ष में लोगों को कई काम करने होते हैं। और चूंकि वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना मार्च है, ऐसे में उन ज़रूरी कामों को निपटाने के लिए लोगों के पास अब एक महीने का समय ही बचा है।

नुकसान से बचने के लिए 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 काम


वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना 31 मार्च को खत्म हो रहा है। ऐसे में नुकसान से बचने के लिए 5 कामों को निपटा लेना ज़रूरी है। आइए उन 5 कामों पर नज़र डालते हैं।

1. आधार कार्ड को पैन कार से लिंक करना

link_aadhaar_with_pan.jpg


जिन लोगों ने अब तक अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक नहीं किया हैं, उनके लिए ऐसा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 तक है। इसके लिए अभी 1,000 रुपये की फीस का भुगतान करना पड़ेगा। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करने पर 1 अप्रैल से पैन कार्ड काम नहीं करेगा। ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको 10,000 चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें

जल्द होना चाहते हैं रिटायर? तो करें यह उपाय

2. म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन

mutual_fund_nomination.jpg


जिन लोगों ने अब तक अपने म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन की प्रोसेस पूरी नहीं की हैं, उनके लिए भी आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 तक है। इसके बाद ऐसे लोगों का म्यूचुअल फंड अकाउंट फ्रीज़ कर दिया जाएगा।

3. इंवेस्टमेंट के ज़रिए इनकम टैक्स में छूट

tax_rebate.jpg


जिन लोगों ने अभी तक टैक्स प्लानिंग नहीं की हैं, उनके लिए इस प्लानिंग को करते हुए विभ्भिन सरकारी स्कीमों में इंवेस्ट करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में टैक्स में छूट पाने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 तक है। इसके बाद इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलेगी।

4. LIC पॉलिसी पर टैक्स में छूट

tax_rebate_on_lic.jpg


जो लोग एलआईसी पॉलिसी की खरीद पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में टैक्स में छूट पाना चाहते हैं, उनके लिए इस पॉलिसी को खरीदने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 तक है। इसके बाद खरीदी पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में टैक्स में किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी।

5. PMVVY में इंवेस्टमेंट

pmvvy.jpg


अगर कोई सीनियर सिटिज़न्स PMVVY (प्रधानमंत्री वय वंदना योजना) पेंशन स्कीम में इंवेस्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 तक है। सरकार की तरफ से अब तक इस योजना को आगे बढ़ाने का नॉटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें

EPFO ने जारी की नई गाइडलाइन, सब्सक्राइबर्स अब कर सकेंगे उच्च पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई

Hindi News / Business / Finance / नुकसान से बचने के लिए 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 काम!

ट्रेंडिंग वीडियो