scriptचालू वित्त वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | Central Bank of India to raise 5 thousand crore through rights issue | Patrika News
फाइनेंस

चालू वित्त वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

बेसिल-3 नियमों के तहत 5 हजार करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रहा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया।
चालू वित्त वर्ष में ही जुटाना होगी पूरी रकम।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में दी जानकारी।

Jun 09, 2019 / 03:09 pm

Ashutosh Verma

Central Bank of India

चालू वित्त वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

नई दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India ) चालू वित्त वर्ष में राइट इश्यू और एफपीओ समेत विभिन्न माध्यमों से पांच हजार करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है। बैंक की यह योजना मार्च 2020 तक बेसिल-तीन मानकों को पूरा करने के लिये है।

RBI Report : चार साल में E-Payment में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा

बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 में कहा कि वह सार्वजनिक पेशकश, राइट इश्यू या पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये पूंजी जुटाएगा। इसके लिये 28 जून को होने वाली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। बैंक ने कहा कि इस पूंजी का इस्तेमाल आम कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिये किया जाएगा। उसने कहा कि बासेल-तीन मानक को पूरा करने के लिये उसे यह पूंजी जुटाने की जरूरत पड़ रही है। बैंक ने कहा कि उसे बेसिल-3 नियमों के तहत, उसे 5.50 का टियर 1 अनुपात क मेंटेन करने की जरूरत है। इसके साथ ही उसे 2.50 फीसदी का कैपिटल कंजर्वेशन बफर भी मेंटेन करना होगा।

देश में शुरू होगा वर्चुअल डिजिटल माॅल, घर बैठे ही खरीद सकेंगे ब्रांडेड सामान

गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के बारे में बैंक ने कहा कि एनपीए प्रबंधन उन क्षेत्रों में से एक है जिनके ऊपर ध्यान दिया जाने वाला है। उसने कहा कि वह नकदी वसूली तथा सहमति से समाधान आदि के जरिये एनपीए में कमी लाएगा। बैंक का सकल एनपीए मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 19.29 प्रतिशत रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 21.48 प्रतिशत था। रिपोर्ट में कहा गया कि बैंक को जरूरत है कि वो सीएआर यानी कैपिटल एडिक्वेसी अनुपात को भी मेंटेन करना होगा। यही कारण है कि बैंक को 5,000 करोड़ रुपए जुटाने होंगे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Finance / चालू वित्त वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

ट्रेंडिंग वीडियो