scriptPNB का Mega e Auction, 28 अक्टूबर को होगी नीलामी | Buy Property in PNB Mega e Auction on October 28 | Patrika News
फाइनेंस

PNB का Mega e Auction, 28 अक्टूबर को होगी नीलामी

पंजाब नेशनल बैंक 28 अक्टूबर को मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन करने जा रहा है। अगर आप भी रेजिडेंशियल या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने में इच्छुक हैं तो जान लीजिए पूरी प्रक्रिया

Oct 23, 2021 / 05:29 pm

Arsh Verma

Buy Property in PNB Mega e Auction  on October 28

PNB का Mega e Auction, 28 अक्टूबर को होगी नीलामी

नाई दिल्ली. देश का नामी सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आए दिन कुछ न कुछ ऑफर्स और डील्स लाता रहता है। इस बार ये डील प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए है। आपको बता में कि पीएनबी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिटेल जानकारी के लिए https://ibapi.in लिंक पर विजिट करने को कहा है। इस वेबसाइट पर 11 हजार से ज्यादा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी नीलाम होने वाले हैं। वहीं, 2600 से ज्यादा कॉमर्शियल और 1350 से ज्यादा इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी हैं। नीलामी की इस प्रक्रिया में एसबीआई, पीएनबी समेत 11 बैंक शामिल हैं।
https://twitter.com/pnbindia/status/1451752741974413315?ref_src=twsrc%5Etfw
कैसी है प्रॉपर्टी:

दरअसल, समय-समय पर बैंक डिफॉल्टर की प्रॉपर्टी को नीलाम करते हैं। ये वो डिफॉल्टर होते हैं जो लोन की रकम का भुगतान करने से चूक जाते हैं। बैंक को तमाम प्रयास के बावजूद लोन का बकाया नहीं मिल पाता है। ऐसे में बैंक की ओर से नीलामी का रास्ता अपनाया जाता है। बैंक प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपने बकाये की वसूली करते हैं।

Hindi News / Business / Finance / PNB का Mega e Auction, 28 अक्टूबर को होगी नीलामी

ट्रेंडिंग वीडियो