scriptBudget 2020 : नई शिक्षा नीति से बदलेगा न्यू इंडिया, 99 हजार 300 करोड़ रुपये का आवंटन | Budget 2020: Educattion Budget allocates Rs 99 crore | Patrika News
फाइनेंस

Budget 2020 : नई शिक्षा नीति से बदलेगा न्यू इंडिया, 99 हजार 300 करोड़ रुपये का आवंटन

Budget 2020 : पिछले साल का शिक्षा बजट 94 हजार करोड़ रुपए का था, जबकि इस बार का शिक्षा बजट 99 हजार 300 करोड़ रुपए का रखा गया है। आइए जानते हैं कि इस बार शिक्षा बजट में युवाओं को क्या-क्या सौगातें मिलीं।

Feb 01, 2020 / 01:37 pm

Vineet Singh

Budget 2020 Education Budget

Budget 2020 Education Budget

नई दिल्ली : निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बजट 2020 ( Budget 2020 ) में कई बड़े सेक्टर्स पर फोकस किया है। इससे शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं है। केंद्रीय बजट 2020 में शिक्षा को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इनका सीधा फायदा देश के युवा छात्रों को मिलेगा। इस बार देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट 2020 में पिछले साल के मुकाबले शिक्षा बजट ( Education budget 2020 ) में तकरीबन 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले साल का शिक्षा बजट 94 हजार करोड़ रुपए का था, वहीं इस बार 99 हजार 300 करोड़ रुपए का रखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार के शिक्षा बजट में युवाओं को कौन सी बड़ी सौगातें मिली हैं।

Hindi News / Business / Finance / Budget 2020 : नई शिक्षा नीति से बदलेगा न्यू इंडिया, 99 हजार 300 करोड़ रुपये का आवंटन

ट्रेंडिंग वीडियो