ये एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सरकारी कंपनियों के ‘एएए’ रेटिंग वाले बॉन्ड में पैसा लगाता है। जिसका मतलब है कि आपके पैसे की पूरी गारंटी । दिसंबर 2019 में ईटीएफ की पहली सीरीज आयी थी और तब इसे 1.7 गुना सब्सक्राइब कराया गया था जिससे इसने 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा जुटाया था।
14 जुलाई को खुलेगा सब्सक्रिप्शन- भारत बॉन्ड ईटीएफ का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 14 जुलाई ( Bharat Bond ETF Subscription ) को खुल रहा है। इसमें 17 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है।
कितने दिन में होगा मैच्योर- ये बांड्स 2 मैच्योरिटी ऑप्शन के साथ आते हैं । पहला विकल्प 5 साल में मैच्योर होने वाले बॉन्ड का है। दूसरा 11 साल में यानि 5 साल वाला बांड 2025 और दूसरा 2031 में मैच्योर होगा।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने Hotel Industry को लगाई लताड़, वैक्सीन बनने तक दी इंतजार की सलाह
कितना कर सकते हैं निवेश- एनएफओ के दौरान न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है. इसके बाद 1000 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है. अधिकतम 2,00,000 रुपये का निवेश करना होगा. संस्थागत निवेशक को कम से कम 2,01,000 रुपये का निवेश करना होगा
कभी भी बेचने की होती है सुविधा- इन बांड्स में कोई लॉकइन पीरियड नहीं होगा आप कभी भी इन एक्सचेंज में बेच सकते हैं. लेकिन इनसे होने वाली कमाई पर आपको 20 फीसदी टैक्स देना होगा।