यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेक्टर में मंदी का ग्रहण, मारुति से लेकर महिंद्रा तक गाडिय़ों की सेल हुई कम
किस लोन ग्रोथ में भी देखने को मिली गिरावट और बढ़त
– पर्सनल लोन लेने में 16.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
– पर्सनल लोन के तहत होम लोन में 17.5 फीसदी फीसदी रही, जो एक साल पहले समान महीने में 18.4 फीसदी थी।
– एजूकेशन लोन लेने में 3.1 फीसदी की गिरावट देखी गई।
– एजुकेशन और रिलेटिड लोन में 6.5 फीसदी की कमी, जो पिछले साल समान अवधि में 7.6 फीसदी थी।
– इंडस्ट्री सेक्टर का लोन ग्रोथ रेट 5.2 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी पर आ गया।
– तीसरी तिमाही में बैंकों के लोन लेने की ग्रोथ रेट घटकर 7.4 फीसदी रही, जो पिछले साल समान अवधि 12.9 फीसदी थी।
– तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की लोन लेने की ग्रोथ रेट 3.7 फीसदी रही।
– प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का लोन 13.1 फीसदी बढ़ा।
– पखवाड़े में बैंकों का जमा 9.2 फीसदी बढ़कर 132.35 लाख करोड़ रुपए हुआ।
– एक साल पहले की समान अवधि में 121.19 लाख करोड़ रुपए बैंक जमा था।