देश में शुरू होगा वर्चुअल डिजिटल माॅल, घर बैठे ही खरीद सकेंगे ब्रांडेड सामान
टैक्स के मोर्चे पर वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगियों के बीच अंतर कम हो
साथ ही एसोचैम ने अपने सुझाव में यह भी कहा कि वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी टैक्सपेयर्स के बीच जरूरी समानता लाने के लिए सरकार को मानक कटौती को फिर से कानूनी रूप से बहाल कर देना चाहिए। इसमें कहा गया है कि अधिकतम तौर पर 1 लाख रुपए तक के सकम वेतन का करीब 20 फीसदी मानक कटौती के लिए विचार किया जा सकता है। एसोचैम ने कहा कि वेतनभोगी और कारोबार करने वाले लोगों के बीच अंतर है। ऐसे में वेतनभोगियों को अधिक कर देना चाहिए।
RBI Report : चार साल में E-Payment में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा
एसोचैम ने आम करदाताओं के आज अधिक खर्च योग्य आय छोडऩे के लिये चिकित्सा व्यय, अवकाश यात्रा व्यय जैसे खर्तो पर कर राहत का सुझाव दिया है। एलटीसी के लिये कर छूट फिलहाल केवल यात्रा के लिये है और इसमें रहने या खाने पर होना वाला खर्च शामिल नहीं है। यात्रा के दौरान बड़ी राशि खाने-पवीने और रहने पर खर्च होती है, अत: छूट में इसे शामिल करने की जरूरत है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.